अहमदाबाद। गुजरात मीडिया क्लब और रेहटन टीएमटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिंधूभवन मार्ग पर पारंपरिक नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। पत्रकार परिवार के लिए आयोजित इस उत्सव में भारत के पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहूरकर सहित कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं। सिंधूभवन रोड के एक वातानुकूलित सभागार में आयोजित इस गरबा महोत्सव में पत्रकार परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां अंबा की आरती से हुई, जिसके बाद गुजराती गरबा और लोकगीतों की धुनों पर उपस्थित लोगों ने जमकर नृत्य किया। गुजरात मीडिया क्लब के अध्यक्ष निर्णय कपूर ने कहा कि क्लब का लक्ष्य पत्रकारों को उनके व्यस्त पेशेवर जीवन से हटकर सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में एकजुट करना है, ताकि वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। पिछले दो दशकों से गुजरात मीडिया क्लब अहमदाबाद में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पत्रकारों का एक विश्वसनीय संगठन है। इसमें पत्रकारों के अलावा उद्यमी, शिक्षाविद् और विद्वान भी शामिल हैं। क्लब प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर, नवरात्रि गरबा महोत्सव, क्रिकेट, डिजिटल जागरूकता, एआई, और अंगदान जैसे मानव उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करता है। पिछले दो वर्षों से क्लब गुजराती साहित्य, भारतीय लोककला, संस्कृति और संस्कार जागरूकता के लिए भी सक्रिय है।

