ऑपरेशन सिंदूर 2.0 में संयम नहीं बरतेंगे
अनूपगढ़। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी दशहरे के दिन राजस्थान के अनूपगढ़ में सैनिकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी। जनरल द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान खुद सोच ले कि उसे दुनिया के नक्शे पर रहना है या नहीं। सेना प्रमुख ने इस दौरान आपरेशन सिंदूर 2.0 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 की तरह संयम नहीं बरतेंगे।सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, ‘यहां आने का मेरा मकसद ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के लिए हमारी तैयारियों को देखना था। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हमें मौका मिला, तो हम पूरी तरह तैयार हैं। जब भी हमें मौका मिलेगा, आप निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम की ओर बढ़ेंगे और नतीजे हमारे पक्ष में होंगे।’जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना के जवानों से कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के लिए, रक्षा मंत्री ने मुझसे विशेष रूप से कहा था कि जब भी मैं आपसे मिलूं, तो मैं आपको बताऊं कि इसकी सफलता का पूरा श्रेय आप सभी को जाता है। ऑपरेशन सिंदूर 1.0 हमारे जीवन से इस तरह जुड़ा है कि जब तक हम जीवित रहेंगे, यह हमारे साथ रहेगा। जब भी कोई महिला अपने माथे पर सिंदूर लगाती है, तो उसे देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वर्दीधारी जवानों की याद आती है।’सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि ‘भारत इस बार पूरी तरह तैयार है। हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान दिखाए गए संयम को अब नहीं दिखाएंगे। इस बार कार्रवाई ऐसी होगी कि शायद पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि क्या वह भौगोलिक रूप से अस्तित्व में रहना चाहता है। अगर पाकिस्तान भौगोलिक रूप से अपनी स्थिति बनाए रखना चाहता है, तो उसे अपने राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा। gujaratvaibhav.com
पाकिस्तान के 12 फाइटर जेट मार गिराए:वायुसेना प्रमुख
भारतीय जेट गिराने के दावे मनोहर कहानियां,पाकिस्तान के पास अगर सबूत है तो दिखाए
वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के करीब 12 विमान तबाह किए गए थे। न्यूज एजेंसी PTI ने वायुसेना प्रमुख के हवाले से बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट और एक C-130 कैटैगरी के विमान को जमीन पर तबाह किया। ये विमान पाकिस्तान के एयरबेस पर खड़े थे।वहीं इंडियन एयरफोर्स ने 300 किलोमीटर से ज्यादा की मारक क्षमता वाली (सतह से हवा में मार करने वाली) मिसाइल से हवा में पाकिस्तान के 6 विमानों को मार गिराया। इसमें पांच फाइटर जेट या तो F-16 या JF-17 थे। वहीं एक AEW&C (सिग्नल इंटेलिजेंस) विमान था।एपी सिंह ने आगे कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारत के जेट गिराने के दावे सिर्फ मनोहर कहानियां जैसे हैं। अगर उनके पास कोई सबूत हैं तो दिखाएं।अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने हमारे (भारत) 15 जेट मार गिराए हैं, तो उन्हें सोचने दीजिए। मैं इसके बारे में बात क्यों करूं? आज भी, मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि उन्हें पता करने दीजिए। क्या आपने एक भी तस्वीर देखी है जहां हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, हमें कोई टक्कर लगी हो, कोई हैंगर तबाह हुआ हो, या ऐसा कुछ? यह दूसरी बार है, जब एयरफोर्स चीफ ने पाकिस्तान के हुए नुकसान की जानकारी दी। इससे पहले 9 अगस्त को उन्होंने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान गिराए गए थे।पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों के नए अड्डे बनाने की खबरों पर एपी सिंह ने कहा, जाहिर है, यह होना ही था। हमें भी खबर मिल रही है वे शायद बड़े ढांचे बनाने की बजाय छोटे-छोटे ढांचे बना रहे हैं। लेकिन फिर भी हम उन्हें और उनके ठिकानों को नष्ट कर सकते हैं। इसलिए, हमारे विकल्प नहीं बदले हैं।

