अहमदाबाद। गुजरात और महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की प्रेरक उपस्थिति में गुजरात विद्यापीठ में 156वीं गांधी जयंती का भव्य उत्सव मनाया गया। उच्च एवं तांत्रिक शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद रहे। राज्यपाल, मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने परिसर में सफाई कार्य में भाग लेकर श्रमदान किया। राज्यपाल ने डिजिटल पेमेंट से खादी खरीदकर स्वदेशी अभियान को बढ़ावा दिया। उन्होंने विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं तथा गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों का स्मरण किया। आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उनके राष्ट्र निर्माण योगदान की सराहना की।राज्यपाल ने कहा, “स्वावलंबन, स्वच्छता और स्वदेशी का हमारा संकल्प भारत की उन्नति का आधार है। महात्मा गांधीजी के जीवन आदर्श आज भी प्रासंगिक और जीवंत हैं।”

