सूरत में 202 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा पीएम एकता मॉल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन को मजबूत करने की दिशा में गुजरात एक नया कदम उठा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सूरत में 202 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक पीएम एकता मॉल का निर्माण तेजी से चल रहा है। यह प्रोजेक्ट 2023-24 के केंद्रीय बजट का हिस्सा है, जो स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाएगा।पीएम मोदी ने नागरिकों से भारतीय वस्तुओं का समर्थन करने का आह्वान किया है। सूरत का यह मॉल ‘जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) और भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग वाली वस्तुओं का राष्ट्रीय मंच बनेगा। यहां देश के हर कोने से हस्तकला प्रदर्शित होगी, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को नए बाजार देगी। मुख्यमंत्री पटेल नियमित समीक्षा कर रहे हैं, ताकि प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो।वित्त मंत्रालय की ‘पूंजी निवेश योजना 2023-24’ के तहत देशभर में ऐसे मॉल्स के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित हैं। सूरत, आर्थिक राजधानी होने से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करेगा। प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के लिए विशेष शोरूम होंगे, जो सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आर्थिक विकास को गति देंगे। यह मॉल कारीगरों को वैश्विक खरीदारों से जोड़ेगा, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ को बल मिलेगा।’वोकल फॉर लोकल’ अभियान आत्मनिर्भर भारत का आधार है। यह स्थानीय व्यवसायों को मजबूत करेगा, रोजगार सृजेगा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को उभारेगा। पीएम एकता मॉल न केवल बाजार है, बल्कि भारत की विविधता और उद्यमशीलता का प्रतीक बनेगा। इससे विकसित भारत का सपना साकार होगा।

