रोम। इटली के दक्षिणी हिस्से के मटेरा शहर में हुई एक सड़क हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी रोम स्थित भारतीय दूतावास ने दी है। बता दें कि इससे पहले इटली में नागपुर के एक कारोबारी औऱ उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा शनिवार को स्कान्जानो जोनिको इलाके में हुआ, जब 10 लोगों को ले जा रही एक सात-सीटर कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कुमार मनोज (34), सिंह सुरजीत (33), सिंह हरविंदर (31) और सिंह जसकरण (20) के रूप में हुई है।

