अहमदाबाद । गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने अहमदाबाद मिलिट्री एंड राइफल ट्रेनिंग एसोसिएशन (राइफल क्लब) में 34वीं जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप (पिस्टल इवेंट्स) का उद्घाटन किया। 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलने वाली इस राष्ट्रीय स्पर्धा में देशभर से 4600 से अधिक शूटर्स हिस्सा लेंगे, जिनमें जम्मू-कश्मीर से अंडमान-निकोबार और गुजरात से मणिपुर तक के खिलाड़ी शामिल हैं।उद्घाटन पर श्री संघवी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि गुजरात खेल क्षेत्र में देशभर के खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं। उन्होंने वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मात्र 28 महीनों में विश्वस्तरीय कॉम्प्लेक्स बनने की सराहना की।यह चैंपियनशिप 10, 25 व 50 मीटर पिस्टल इवेंट्स पर आधारित ओलंपिक खेल है। 1991 में एनआरएआई द्वारा शुरू, यह लोकसभा के पहले अध्यक्ष जी.वी. मावलंकर की स्मृति में आयोजित होती है। अहमदाबाद 10वीं बार मेजबानी कर रहा है।

