देश को सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए सरदार साहब का ऐक्य भाव का सपना पूर्ण करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : शंकर चौधरी
गांधीनगर। अखंड भारत के निर्माता तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विधानसभा परिसर में सरदार साहब की प्रतिमा पर तथा विधानसभा पोडियम में स्थित उनके तैलचित्र पर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शंकरचौधरी सहित महानुभावों ने भी सरदार साहब को पुष्पांजलि दी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवडिया स्थित एकता नगर में विश्व की सबसे ऊँची सरदार साहब की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एसओयू)’ का निर्माण कराकर श्रेष्ठ अंजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि प्रधानमंत्री के संकल्प ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ से सभी साथ मिलकर एकता के कार्यमंत्र को सिद्ध कर आगे बढ़ें विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि आज की वैश्विक समस्याओं के समक्ष सरदार साहब का संदेश दुनिया के लिए ऐक्य भाव देने का है। देश को सशक्त तथा मजबूत बनाने के लिए सरदार साहब का सपना पूर्ण करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर विधानसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. प्रद्युमन वाजा, गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, गांधीनगर शहर संगठन अध्यक्ष आशिष दवे, संगठन के पदाधिकारी, पार्षद, विधानसभा सचिव सी. बी. पंड्या सहित अधिकारियों-कर्मचारियों, अग्रणियों, नगरजनों ने सरदार साहब की प्रतिमा तथा तैलचित्र को भावपूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की।

