नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने आज नई दिल्ली में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम 2025 की शुरुआत की। इसके अंतर्गत फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और कोलंबिया के 14 प्रतिभागी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान देखेंगे। आयोग ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार के दो दिन के दौरे में प्रतिभागी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रेषण केंद्रों का दौरा करेंगे। उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों, मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव संचालन का प्रदर्शन किया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने भी प्रतिभागियों से बातचीत की। अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम, अन्य देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और संपर्क को बढ़ावा देने के लिए निर्वाचन आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है।

