अहमदाबाद । अहमदाबाद में समरस संस्थान साहित्य सृजन की अहमदाबाद इकाई के सौजन्य से साउथ बोपल में ऑफलाइन काव्य गोष्ठी, समरस मिलन समारोह और पुस्तक विमोचन का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक डॉ. मुकेश कुमार व्यास ‘स्नेहिल’ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. उमा सिंह किसलय, डॉ. वी.पी. सिंह, डॉ. उमा मेहता और पंकज चतुर्वेदी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री तृप्ति अय्यर ने किया। गुजरात प्रभारी चन्द्र प्रकाश गुप्त ‘चन्द्र’ ने रचनाकारों का स्वागत किया। जिज्ञासा त्रिवेदी की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। काव्य गोष्ठी में शिवाली ठाकर, आनंद सिद्धार्थ, डॉ. नलिनी शर्मा, शिवनाथ मौर्य, जुम्मन बेजार अहमदाबादी सहित कई रचनाकारों ने काव्य पाठ किया। तृप्ति अय्यर ने डॉ. शशि जैन की तुलसी विवाह पर रचना प्रस्तुत की। इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा ‘बशर’ के काव्य संग्रह ‘बज्म-ए-बशर’ का विमोचन डॉ. मुकेश व्यास ने किया। उन्होंने 2026 में अहमदाबाद में होने वाले समरस राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की और कार्यकारिणी का गठन किया।

