हिम्मतनगर
हिम्मतनगर में भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी), अहमदाबाद द्वारा साबरकांठा जिले के पत्रकारों के लिए रूरल मीडिया वर्कशॉप “वार्तालाप” और इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम (ICOP) का आयोजन प्रथम बैंक्वेट हॉल में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों से सीधा संवाद, सरकारी जानकारी के प्रवाह को मजबूत करना और उनकी चुनौतियों को समझना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक वी.डी. झाला ने कहा, “पत्रकार समाज का दर्पण हैं, जो निष्पक्ष और सटीक जानकारी के जरिए लोकतंत्र को मजबूत करते हैं। ग्रामीण पत्रकार सरकार और जनता के बीच सेतु की तरह कार्य करते हैं।” जिला कलेक्टर ललित नारायण सिंह सांदु ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि यह पारदर्शी जानकारी से जनजागरूकता और विकास योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाता है।जिला विकास अधिकारी हर्षद वोरा ने पत्रकारिता में नैतिकता पर जोर दिया, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. पार्थराजसिंह गोहिल ने संतुलित जानकारी प्रसार की बात कही। पीआईबी के सहायक निदेशक सुमन मछार ने स्वागत भाषण दिया, और एडीजी प्रशांत पाठराबे ने सरकारी योजनाओं पर जानकारी दी। कृषि विशेषज्ञ महमूदभाई फतेह और लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संजय चौधरी ने क्रमशः कृषि योजनाओं और वित्तीय समावेशन पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ संवाद सत्र, शैक्षणिक संस्थानों में चित्र और क्विज स्पर्धा भी आयोजित हुई, जिसमें विजेताओं को प्रमाणपत्र दिए गए।

