- गांधीनगर के स्पीपा में ‘विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात’ पर तीसरा अटल स्मरण व्याख्यान
- अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे कदमों से देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया
गांधीनगर । नवीनतम बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान रैंकिंग में गुजरात ‘फास्ट मूविंग’ श्रेणी में शीर्ष पर गांधीनगर के स्पीपा कैंपस में 3 नवंबर, 2025 को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण प्रभाग के तहत ‘अटल स्मरण व्याख्यानमाला’ का तीसरा सत्र आयोजित हुआ। ‘विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात-शासन की आवश्यकता’ विषय पर आयोजित इस सत्र में विकसित भारत@2047के तहत कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। मुख्य वक्ता, नीति आयोग के सदस्य और पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे कदमों से देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी, बुनियादी ढांचे के विस्तार और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण जैसे सुधारों को आगे बढ़ाया। गौबा ने बताया कि गुजरात शासन और सुधारों में देशभर में अग्रणी है। नवीनतम बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान रैंकिंग में गुजरात ‘फास्ट मूविंग’ श्रेणी में एकमात्र राज्य रहा। CAG रिपोर्ट-2023 के अनुसार, गुजरात में 101 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हैं और यह विदेशी निवेश (FDI) में तीसरे स्थान पर है। गुजरात ने हाल ही में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) नीति शुरू की, जिसका लक्ष्य 250 नए GCCs स्थापित करना और 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना है। इस अवसर पर महसूल विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जयंति रवि, सामान्य प्रशासन विभाग के अग्र सचिव हारित शुक्ला, योजना सचिव आर्द्रा अग्रवाल सहित कई अधिकारी और छात्र उपस्थित थे।
gujaratvaibhav.com

