भोपाल। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड, मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद के मानद डॉक्टरेट अवार्ड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 8 नवंबर 2025, शनिवार को दशमेश प्लाजा स्थित कैसल ऑफ आर्ट ऑडिटोरियम,फरीदाबाद में सम्पन्न हुआ। मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में भोपाल के डॉ. कमल किशोर दुबे को जनसंपर्क एवं हिन्दी साहित्य सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं विशिष्ट सेवा के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता मैजिक एंड आर्ट विश्वविद्यालय के चेयरमैन, कुलाधिपति एवं विश्वविख्यात मैजिशियन डॉ. सी.पी.यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सीपीआर मास्टर ट्रेनर ऑफ अमेरिका तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के उपायुक्त डॉ. राजेन्द्र सैनी ने की। उल्लेखनीय है कि डॉ. कमल किशोर दुबे पश्चिम मध्य रेल से वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त कुशल एवं मिलनसार अधिकारी के साथ-साथ वरिष्ठ साहित्यकार भी हैं। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी के रूप में पश्चिम रेलवे के मुख्यालय चर्चगेट, मुम्बई, अहमदाबाद, इंदौर एवं पश्चिम मध्य रेल के भोपाल, जबलपुर मण्डल तथा मुख्यालय में भी उल्लेखनीय व उत्कृष्ट सेवायें प्रदान की हैं। साहित्य के क्षेत्र में अभी तक उनकी 14 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें श्रीमद्भगवद्गीता के दोहा-चौपाई-छंदानुवाद “श्रीहरि सरलगीता” तथा चाणक्य नीति के दोहानुवाद “चाणक्य नीति दोहावली” अनुवादित तथा 12 मौलिक कृतियाँ हैं। जिसमें गीत, ग़ज़ल, कहानी, व्यंग्य, यात्रा वृतांत, दोहा सप्तशती एवं मुक्तक संग्रह शामिल हैं। डॉ. दुबे को साहित्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के अखिल भारतीय भारतेंदु हरिश्चन्द्र पुरस्कार सहित दो दर्जन से अधिक सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इस समारोह में भोपाल के डॉ. अशोक व्यास एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले वरिष्ठ साहित्यकारों, समाजसेवियों, संगीतकारों व शिक्षकों को इस अवसर पर मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया।
gujaratvaibhav.com

