गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को नर्मदा जिले के डेडियापाडा में जनजातीय गौरव दिवस के राष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे सतपुड़ा पर्वतमाला में स्थित याहामोगी माता देवमोगरा धाम में आदिजाति समाज की कुलदेवी पांडोरी माता के दर्शन करेंगे। यह धाम आदिजाति समुदाय की आस्था का केंद्र है, जहां गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासी श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं। देवमोगरा धाम में स्वयंभू याहा पांडोरी माता कणी-कंसरी रूप में विराजमान हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, भीषण अकाल में माताजी ने अन्न भंडार भरकर मानवता की रक्षा की। आज भी यहाँ लाखों भक्त दुख निवारण के लिए आते हैं। महाशिवरात्रि पर यहाँ भव्य मेला लगता है, जिसमें गढ़ यात्रा, परंपरागत नृत्य और खेती का अनुमान होता है। यह मेला आदिवासी संस्कृति का अनूठा प्रदर्शन है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित यह उत्सव आदिजाति समाज के पराक्रम और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करेगा।

