आयोजन का उद्देश्य बच्चों को नैतिक मूल्यों से जोड़नाः गोपीराम गुप्ता
अहमदाबाद । विद्यालयी बच्चों में उत्तम संस्कारों का संचार हो, इस उद्देश्य से सामाजिक कार्यों में सक्रिय अहमदाबाद आइकॉनिक राउंड टेबल 383 ने सिनेपोलिस थिएटर के सहयोग से हिंदी प्राथमिक शाला, शाहपुर के विद्यार्थियों के लिए विशेष फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया। यह आयोजन कल, 13 नवंबर 2025 को प्रातः संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक एनिमेटेड फिल्म “महायोद्धा श्री राम” फिल्म के माध्यम से उन्होंने भगवान राम के चरित्र से प्रेरणा ग्रहण की और अपने ज्ञान में वृद्धि की।उल्लेखनीय है कि शाहपुर का यह हिंदी माध्यम का विद्यालय शहर का प्रथम विद्यालय है, जो पिछले 68 वर्षों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। विद्यालय प्रबंधन बच्चों में संस्कारों के संवर्धन के प्रत्येक अवसर का लाभ उठाने में तत्पर रहता है। विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को नैतिक मूल्यों से जोड़ना था, जो राउंड टेबल 383 के सहयोग से सफल रहा। आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को थिएटर तक लाने-ले जाने, रिफ्रेशमेंट और अन्य व्यवस्थाओं के लिए गुप्ता ने अहमदाबाद आइकॉनिक राउंड टेबल 383 के सभी पदाधिकारियों, विशेष रूप से कन्वीनर आशय गुप्ता का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने बच्चों में न केवल उत्साह जगाया, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

