पुणे
पुणे की विशेष अदालत ने शुक्रवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज़ुबैर हांगरगेकर को 28 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। महाराष्ट्र ATS ने उसे 27 अक्टूबर को पुणे शहर के कोंढवा इलाके से गिरफ्तार किया था। ATS का आरोप है कि हांगरगेकर के अल-कायदा से संबंध हैं और वह रैडिकलाइजेशन गतिविधियों में शामिल था।ATS ने कोर्ट में न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा कि वे आगे जरूरत पड़ने पर बाकी 11 दिन की पुलिस कस्टडी भी मांग सकते हैं। अदालत ने यह मांग स्वीकार कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

