फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक का सैम्पल लेते समय ब्लास्ट
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात करीब 11:22 बजे बड़ा धमाका हुआ। 9 लोगों की मौत हो गई है, 32 लोग घायल हैं। इनका 92 आर्मी बेस और SKIMS सौरा हॉस्पिटल में इलाज जारी है।अधिकारियों के मुताबिक, ब्लास्ट उस समय हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल ले रही थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक रखा गया था या फिर कुछ हिस्सा ही लाया गया था।जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि, यह एक हादसा था। सैंपलिंग के वक्त ब्लास्ट हुआ। मारे गए 9 लोगों में से एक इंस्पेक्टर, 3 फॉरेंसिक टीम मेंबर, 2 क्राइम ब्रांच फोटोग्रॉफर, 2 राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल है।दरअसल यह विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया गया था। गनई को दिल्ली ब्लास्ट केस में पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास कार ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई थी।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर दिल्ली में 2 FIR
यूनिवर्सिटी के 15 डॉक्टर अंडरग्राउंड , फरीदाबाद की मस्जिदों में चेकिंग
दिल्ली ब्लास्ट और वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल (आतंकियों का ग्रुप) सामने आने के बाद फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ दिल्ली में 2 FIR दर्ज की गई हैं। पहला केस नियम तोड़ने से जुड़ा है, जबकि दूसरा केस यूनिवर्सिटी द्वारा गलत तरीके से मान्यता लेने का है।दिल्ली क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) और नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) की शिकायत के बाद हुई है। शनिवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीमें दिल्ली में ओखला स्थित यूनिवर्सिटी के दफ्तर पहुंची थीं। क्राइम ब्रांच ने यूनिवर्सिटी को नोटिस देकर कुछ डॉक्यूमेंट्स भी मांगे हैं। अल-फलाह यूनिवर्सिटी से डॉ. मुजम्मिल, लेडी डॉक्टर शाहीन सईद, यूनिवर्सिटी की मस्जिद के मौलवी इश्तियाक और एचआर विभाग में कार्यरत जमील को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को पश्चिम बंगाल से भी एक MBBS डॉक्टर हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई के बाद, लगभग 15 डॉक्टर अंडरग्राउंड हो गए हैं। इनके फोन भी बंद हैं। ये सभी डॉ. मुजम्मिल के संपर्क में थे। यूनिवर्सिटी स्टाफ का कहना है कि जांच के डर से स्टाफ और छात्र यूनिवर्सिटी नहीं आ रहे।इस बीच, शनिवार को फरीदाबाद पुलिस ने मस्जिदों में चेकिंग की। इमामों की वेरिफिकेशन की गई। साथ ही कॉलोनियों में भी जम्मू-कश्मीर से संबंध रखने वाले लोगों के घरों की तलाशी ली गई।

