- इफको किसान SEZ के डेवलपमेंट के बारे में सीएम नायडू से हुई गहन चर्चा : संघाणी
गांधीनगर । इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ भेंट कर इफको किसान SEZ के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु अत्यंत सारगर्भित एवं सकारात्मक चर्चा की, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी का अभिवादन भी किया. बैठक में न सिर्फ परियोजना की वर्तमान प्रगति और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ, बल्कि राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने पर भी महत्वपूर्ण वार्ता हुई। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इफको किसान SEZ परियोजना को प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक सहयोग व कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. दिलीप संघाणी ने मुख्यमंत्रीजी के सकारात्मक दृष्टिकोण और त्वरित सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस समर्थन से परियोजना को नई गति मिलेगी तथा नेल्लोर क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास को मजबूत आधार प्राप्त होगा।ॉ बैठक के दौरान आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री टी.जी. भरत, उद्योग विभाग के सचिव डॉ. एन. युवराजा (IAS), इफको के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल, संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर, इफको किसान SEZ के प्रबंध निदेशक टी. सुधाकर, तथा नेल्लोर के कलेक्टर हिमांशु शुक्ला(IAS) भी
उपस्थित रहे।

