- मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने अभिभावकों का अभिवादन किया
अहमदाबाद । श्री अहमदाबाद हिंदी शिक्षण समिति द्वारा संचालित शाहपुर स्थित हिन्दी हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय ने 16 नवंबर 2025 को कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं की प्रथम परीक्षा के परिणामों के बाद अभिभावक दिवस का आयोजन किया। यह विद्यालय हिंदी माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक व सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है, जिसमें पढ़ाई, उपस्थिति और प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संतोष बहन वोरा जैन ने किया। बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लेकर आयोजन की सराहना की। शिक्षक मोहन सिंह ठाकुर ने 1957 में स्थापित संस्था का परिचय दिया। शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन व सुधार पर चर्चा की और सुझावों का आदान-प्रदान किया। विद्यालय की आधुनिक सुविधाओं से अभिभावकों को अवगत कराया गया। मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने ऑडियो संदेश में अभिभावकों का अभिवादन कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यकारी आचार्य भरत भाई पटेल ने खेलकूद व उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जानकारी दी। आयोजन के अंत में चाय-नाश्ते के साथ विद्यालय के मुखपत्र ‘संस्कार सरिता’ का वितरण किया गया।

