नसीराबाद
पाकिस्तान में अक्सर निशाना बनाई जाने वाली जाफर एक्सप्रेस एक बार फिर हमले से बच गई। यह घटना रविवार को बलूचिस्तान के नसीराबाद इलाके में उस समय हुई जब क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन के मार्ग पर अज्ञात उग्रवादियों ने विस्फोटक सामग्री में धमाका कर दिया। धमाका इतना तेज था कि रेल पटरी का एक हिस्सा टूट गया, लेकिन सौभाग्य से ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों के अनुसार, धमाके के तुरंत बाद ट्रेन सेवा को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया, जबकि सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकर इलाके की तलाशी लेते रहे। नसीराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाम सरवर ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस जिन दुर्गम पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरती है, वहां उग्रवादियों के हमलों का खतरा हमेशा बना रहता है। यह ट्रेन इस साल कई बार निशाना बन चुकी है। मार्च में हुए सबसे घातक हमले में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ट्रेन को अगवा कर लिया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके अलावा अक्टूबर में भी एक धमाके के कारण कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। लगातार हमलों को देखते हुए ट्रेन पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है, फिर भी खतरा कम नहीं हुआ है।

