- न्यायमूर्ति को दिए गए सम्मान पत्र का संस्था के सहमंत्री शैलेष कंसारा ने वाचन किया
अहमदाबाद
गुजरात के कच्छ-मांडवी निवासी सुप्रीम कोर्ट के जज निलय अंजारिया का श्री कच्छी समाज अहमदाबाद ने एक गरिमामय समारोह में कच्छी शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृतिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अहमदाबाद-गांधीनगर में रहने वाले सभी कच्छी घटक समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। न्यायमूर्ति निलय अंजारिया ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए बताया कि ‘अहमदाबाद कच्छी समाज के साथ का हमारा परिचय बहुत ही पुराना है। मैं कच्छी समाज अहमदाबाद के अनेकों कार्यक्रम में हाजिर रहा हूं। वर्षों पहले अहमदाबाद में कॉलेज में हमारे अध्ययनकाल के दौरान कच्छश्रुति के लिए मैंने अपनी कविता एवं लेख दिया। बहुत ही भावनावश होकर उन्होंने बताया कि यहां आकर आज मैं बहुत प्रसन्नता और खुशी महसूस कर रहा हूं। हमारे जीवन के प्रत्येक चरण के मित्र आज यहां उपस्थित हैं। पढ़ाई से लेकर प्रैक्टिस तक तथा उसके बाद हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट हमारे जीवन के प्रत्येक चरण में हमारे साथ जाने-अनजाने जिनका एसोसिएशन रहा, वह सभी ही अभी हाजिर हैं। इसके लिए मैं भव्येश मांकड़, भरत ओझा तथा कच्छी समाज, अहमदाबाद का बहुत ही आभारी हूं। आज मैं अपने खुद के पारिवारिक स्ïनेहमिलन में आया हूं, ऐसा अहसास होता है। ऐसा प्रतिभाव देते न्यायमूर्ति निलय अंजारिया ने बताया कि हमारा समग्र कैरियर का सफर संघर्ष का रहा है। कर्नाटक हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस तरीके गया, तब मैंने कहा था कि कच्छ की धरती अपने को लडऩे का साहस देती है। कच्छ के व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में साहसवंता एवं खुमारी वाले होते हैं। परन्तु यह लडऩे की शक्ति मुझे हमारे बेंग्लोर के टेन्योर दौरान तथा वहां से सुप्रीम कोर्ट की यात्रा तक, जो शक्ति मिली, वह मानता हूं कि मैं कच्छी हूं इसलिए मिली है। कार्यक्रम के आरंभ में श्री कच्छी समाज, अहमदाबाद के अध्यक्ष कैलासदान गढवी तथा मंत्री भरत ओझा के साथ रहीं जुई धोलकिया ने न्यायमूर्ति निलय अंजारिया एवं प्रगतिबेन निलय अंजारिया का तिलक द्वारा अभिवादन कर स्वागत किया। उसके बाद संस्था के अध्यक्ष कैलासदान गढवी ने उपस्थित सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत के साथ स्वागत भाषण दिया। संस्था के सहमंत्री शैलेष कंसारा ने सम्मान पत्र का वाचन किया। मानद् मंत्री भरत ओझा ने समाज की विभिन्न प्रवृत्तियों के उपरांत संस्था के ट्रस्टियों एवं विशेष आमंत्रित महानुभावों का परिचय दिया। न्यायमूर्ति निलयभाई के कैरियर के विषय में संस्था के उपाध्यक्ष अतुल सोनी ने सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष-अशोकभाई मेहता, मनसुखभाई पटेल, घनश्यामभाई ठक्ïकर, हरीशभाई रंगवाला तथा दिनेश मेहता के हाथों ‘कच्छ का सर्वांगीण इतिहास’ पुस्तक की प्रति स्मृतिरूप निलयभाई को अर्पण की गई। उसके बाद अहमदाबाद स्थित ‘मडई जा माडु’ (मांडवी के मित्रों) द्वारा भी न्यायमूर्ति को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी जिम्मेदारी संस्था के ट्रस्टी मनु कोटडिया एवं संजय राठौड़ ने सफलतापूर्वक पूर्ण की। समग्र कार्यक्रम का संचालन दिनेश मेहता ने किया।

