- मुख्यमंत्री के हाथों जामनगर में 451 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
जामनगर
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार 20 नवम्बर को टाउन हॉल में जामनगर महानगरपालिका के कुल रु. 451 करोड़ के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में सौराष्ट्र के सबसे बड़े फ़्लाइओवर का लोकार्पण होगा। इसके अलावा, उंड-1 बाँध से शहर के पंप हाउस तक पानी लाने और उसके लिए फ़िल्टर प्लांट का काम भी रु.121.10 करोड़ के खर्च से ‘अमृत’ योजना के तहत पूरा हुआ है, उसका भी लोकार्पण होगा। इसके अलावा, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पंपिंग स्टेशन आदि का काम रु. 40.09 करोड़ के खर्च से पूरा हुआ। इसके साथ ही ढींचडा क्षेत्र के 2 काम तथा सिविक सेंटर के 2 कामों का भी लोकार्पण होगा और सिविल तथा प्रोजेक्ट शाखा के रु. 33.89 करोड़ के खर्च के कुल 16 कामों का शिलान्यास भी होगा। जामनगर में अगस्त 2021 से निर्माणाधीन सौराष्ट्र का सबसे लंबा 3.5 किलोमीटर का फ़्लाइओवर 226 करोड़ के खर्च से पूरी तरह से तैयार हो गया है। राज्य सरकार ने जामनगर शहर के सुभाषब्रिज से सात रास्ता तक के फ़्लाइओवर के लिए 197 करोड़ की अनुदान राशि (ग्रांट) आवंटित की थी। 3450 मीटर लंबा यह ब्रिज 139 पिलर्स पर खड़ा किया गया है। इस फ़्लाइओवर को इंदिरा मार्ग पर सात रास्ता से ओशवाल सेंटर के बीच, और साथ ही खंभालिया रोड पर ओशवाल सेंटर के दूसरे मुख्य दरवाज़े की ओर एक-एक टू-ट्रैक रैंप दिए गए हैं। राज्य सरकार ने जामनगर शहर के सुभाषब्रिज से सात रास्ता तक के फ़्लाइओवर के लिए 197 करोड़ की अनुदान राशि (ग्रांट) आवंटित की थी। 3450 मीटर लंबा यह ब्रिज 139 पिलर्स पर खड़ा किया गया है। इस फ़्लाइओवर को इंदिरा मार्ग पर सात रास्ता से ओशवाल सेंटर के बीच, और साथ ही खंभालिया रोड पर ओशवाल सेंटर के दूसरे मुख्य दरवाज़े की ओर एक-एक टू-ट्रैक रैंप दिए गए हैं। इसके अलावा, सुभाषब्रिज से आने वाले वाहनों के लिए और सात रास्ता सर्कुल में जाड़ा के बिल्डिंग के पास भी एक रैंप बनाया गया है। मुख्य ब्रिज 15 मीटर चौड़ा यानी फोर-ट्रैक है।

