अहमदाबाद
साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में चल रहा ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025’ अभूतपूर्व सफलता की नई मिसाल कायम कर रहा है। 13 नवंबर से शुरू हुए इस मेले में सिर्फ चार दिनों में ही 4 लाख से ज्यादा आगंतुक पहुँच चुके हैं। सबसे खास बात यह कि अहमदाबाद की निजी और म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड की 1,000 से अधिक स्कूलों के 53,000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC), भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और नेशनल बुक ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित यह फेस्टिवल वाचन संस्कृति को हर कोने तक पहुँचाने का अद्भुत माध्यम बन गया है।एक लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में फैले इस मेले में 300 से ज्यादा कार्यक्रम, 3 थीम आधारित जोन और हर उम्र के लिए रचनात्मक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ चल रही हैं। बच्चों के लिए चिल्ड्रेन्स कॉर्नर में स्टोरीटेलिंग, पपेट शो, मंडाला आर्ट; युवाओं के लिए ज्ञान गंगा जोन में ग़ज़ल, कविता, ड्रामा वर्कशॉप; जबकि शताब्दी महोत्सव पेवेलियन में इंटर-स्कूल क्विज़, फैंसी ड्रेस, स्टोरीटेलिंग जैसी प्रतियोगिताएँ हो रही हैं। खास इनोवेशन जोन में AI आधारित सत्र, कंटेंट राइटिंग मास्टरक्लास और प्रकाशकों के साथ ऑन-स्पॉट इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध हैं। हर शाम 4 से 7 बजे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों का मुफ्त प्रदर्शन हो रहा है।
अहमदाबाद में ‘फूड फॉर थॉट फेस्टिवल’ ने मचाया धूम
अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) द्वारा 13 से 16 नवंबर तक आयोजित ‘फूड फॉर थॉट फेस्टिवल’ को नागरिकों का जबरदस्त प्यार मिला। चार दिनों में करीब 4 लाख लोग फेस्टिवल में पहुँचे। सिर्फ कॉफी पेविलियन में ही 25,000 से ज्यादा विजिटर्स आए। 6 लग्जरी फूड स्टॉल्स और 21 रीजनल फूड स्टॉल्स को शानदार रिस्पॉन्स मिला। वहीं आध्यात्मिक एवं लग्जरी पेविलियन में लगभग 380 लोगों ने लंच-डिनर का लुत्फ उठाया।

