PAK सरकार हक के बयान से पल्ला झाड़ा
इस्लामाबाद
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने भारत में आतंकी हमलों की बात कबूली है। हक ने एक बयान में माना है कि पाकिस्तान के शाहीनों (आतंकियों) ने लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को निशाना बनाया है।PoK विधानसभा में दिए बयान में हक ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि अगर भारत, बलूचिस्तान को खून में डुबाता रहेगा, तो हम लाल किले से कश्मीर के जंगलों तक भारत पर वार करेंगे। चंद दिनों बाद हमारे शाहीनों ने अंदर घुसकर मारा और ऐसा मारा कि आज तक मरने वालों की गिनती नहीं हुई। हक का यह बयान 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार धमाके के बाद आया है, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी। हक ने कहा कि उन्होंने पद पर रहते हुए भारत में नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को भी ललकारा।हक के कश्मीर के जंगल वाले बयान का मतलब पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले से है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी थी।पाकिस्तान ने हक के बयान से दूरी बनाते हुए कहा है कि यह हक की राजनीतिक गलती है, क्योंकि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव से हटाया गया था।PoK की विधानसभा में सोमवार अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद चौधरी अनवारुल हक को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा। उनके खिलाफ प्रस्ताव को 36 वोट मिले। इसके साथ ही पिछले चार साल में PoK को चौथा प्रधानमंत्री मिल गया। पीपीपी (PPP) के राजा फैसल मुमताज राठौर।

