नई दिल्ली
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को 11 दिनों की NIA रिमांड पर भेजा है. अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद दिल्ली में एनआईए ने अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. हालांकि एजेंसी ने 15 दिन की कस्टडी की मांग की थी.सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने कोर्ट से कहा है बिश्नोई से हिरासत में पूछताछ करनी जरूरी है क्योंकि उसके खिलाफ 15 से ज्यादा हत्याकांड और 20 से ज्यादा अपहरण, धमकी और हिंसा की घटनाओं से अनमोल का सीधा संबंध होने के सुराग और सबूत हैं. इसके खिलाफ भारत के दो दो पासपोर्ट यानी फर्जी पासपोर्ट रखने का भी मामला है. हिरासत में पूछताछ से ही पता चलेगा कि इन घटनाओं में उसके साथी, गुर्गे और आका कौन-कौन हैं.एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, अप्रैल 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर गोलीबारी, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई अन्य अपराधों में वांटेड अनमोल को मंगलवार को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया.उसे पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था. साल 2022 से फरार अनमोल अमेरिका में रह रहा था और जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है. एनआईए ने बताया कि अनमोल को लुइसियाना से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में लिया गया.पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला अनमोल नेपाल, दुबई और केन्या के रास्ते अप्रैल 2022 में फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भागा था.अनमोल का नाम कई हाई-प्रोफाइल केसों से जुड़ा है. अक्टूबर 2024 में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में वह मुख्य साजिशकर्ता था.जीशान सिद्दीकी के अनुसार अनमोल ने शूटरों को सिद्दीकी की फोटो और लोकेशन भेजी थी

