- सरदार पटेल की 150वीं जयंती: गुजरात में एक भव्य राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन
11 दिवसीय पदयात्रा 26 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगी
गांधीनगर
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को दो वर्षों तक धूमधाम से मनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय के तहत, गुजरात में एक भव्य राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन किया गया है। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सरदार साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना है, जिससे राष्ट्रीय एकता और अखंडता का एक सशक्त संदेश जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री एवं प्रवक्ता हर्ष संघवी ने बताया कि यह राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार साहब की जन्मस्थली करमसद से केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आयोजित की जाएगी। यह 11 दिवसीय पदयात्रा 26 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगी। यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि सभी को एक साथ आकर राष्ट्र के विकास में भागीदारी करने की प्रेरणा है, जिस प्रकार सरदार साहब ने देश को एक सूत्र में पिरोया था। हर्ष संघवी ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों और अधिकांश जिलों से युवा इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल होंगे। लगभग 10 से 15 हजार लोग प्रतिदिन पदयात्रा में शामिल होंगे और सरदार साहब के जीवन के आदर्शों और कार्यों से प्रेरणा लेंगे। 11 दिवसीय पदयात्रा के दौरान प्रतिदिन सरदार साहब के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालने के लिए एक विशेष ‘सरदार गाथा’ का आयोजन किया जाएगा।

