गांधीनगर। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में चल रही समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीदी तथा राज्य सरकार द्वारा घोषित दोनों कृषि राहत पैकेजों के संबंध में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।इस संबंध में उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि अब तक राज्य के 70,000 से अधिक किसानों से रु 1,177 करोड़ से अधिक कीमत की कुल 1.62 लाख मीट्रिक टन से अधिक मूंगफली की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही, किसानों को मूंगफली खरीदी का भुगतान भी सीधे उनके बैंक खातों में जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेचने के लिए इस वर्ष राज्य के 9.31 लाख से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल के पंजीकरण से ढाई गुना अधिक है।राज्य के किसानों से रु.15,000 करोड़ की मूंगफली तथा प्रति किसान 125 मन मूंगफली खरीदने का उदार निर्णय लिया गया था।उपमुख्यमंत्री ने कृषि राहत पैकेज के बारे में बताया कि इस वर्ष असामयिक बारिश से हुई फसल हानि के कारण किसानों को राहत देने के लिए ऐतिहासिक रु.10,000 करोड़ का कृषि राहत पैकेज घोषित किया गया है। इसके तहत सहायता प्राप्त करने के लिए अब तक राज्य के कुल 10 लाख से अधिक किसानों ने VCE के माध्यम से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए हैं।इसके अलावा सितंबर-2025 में हुई अति भारी बारिश में सहायता के लिए राज्य सरकार ने पांच प्रभावित जिलों के लिए रु.1,138 करोड़ का कृषि राहत पैकेज घोषित किया था। इस पैकेज के तहत भी अब तक कुल 1.25 लाख किसानों ने VCE के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए हैं ।

