अहमदाबाद । गुजरात कांग्रेस ने आज उत्तर गुजरात के ढीमा (बनासकांठा) से राज्यव्यापी ‘जन आक्रोश यात्रा’ की धमाकेदार शुरुआत की। पहले चरण में 1100 किलोमीटर की यह यात्रा ढीमा-धरणीधर से शुरू होकर थराद, धानेरा, पालनपुर, अम्बाजी, हिम्मतनगर, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटण, राधनपुर तक जाएगी।यात्रा के शुभारंभ में AICC गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा, विधानसभा में कांग्रेस नेता डॉ. तुषार चौधरी, सांसद गेनीबेन ठाकोर, सह-प्रभारी सुभाषिनी यादव, BV श्रीनिवास सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।मुकुल वासनिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “तीन दशक के भाजपा शासन में गुजरात में भय, अन्याय और तकलीफें बढ़ी हैं। युवा बेरोजगार, किसान कर्ज में डूबे, महिलाएं असुरक्षित और छोटे व्यापारी परेशान हैं। यह यात्रा वोट मांगने नहीं, बल्कि गुजरात के लोगों के हक-न्याय की लड़ाई है।”अमित चावड़ा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “गुजरात में आज ‘भय, भूख और भ्रष्टाचार’ का राज है। किसान 56 हजार के कर्ज में, आत्महत्या कर रहा है, फिर भी सरकार सोई है। बाढ़ प्रभावितों को आज तक पूरा मुआवजा नहीं मिला। दारू-ड्रग्स-गुंडागर्दी खुलेआम, पुलिस हफ्ताखोर बन गई है।”डॉ. तुषार चौधरी और गेनीबेन ठाकोर ने भी मनरेगा घोटाले, नल से जल योजना में भ्रष्टाचार, आदिवासी बच्चों में कुपोषण और महिलाओं की असुरक्षा जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया।कांग्रेस ने संकल्प लिया कि यह यात्रा 2027 में गुजरात में जनता की सरकार लाने की पहली सीढ़ी बनेगी।

