राजकोट। साइबर ठगों ने 76 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक कुरबानभाई वलीजी बादामी को 20 दिनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए डराया और किश्तों में 1.14 करोड़ रुपये ठग लिए। पुराने एयरपोर्ट रोड स्थित पत्रकार सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग से गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए गए।शिकायत के बाद राजकोट साइबर क्राइम पुलिस ने जेतपुर निवासी सुजल विट्ठलभाई लाखाणी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने मात्र 10 हजार रुपये कमीशन के लिए अपना खाता किराए पर दिया था, जिसमें 4.57 लाख रुपये आए। पुलिस ने खाता फ्रीज कर आगे की जाँच शुरू की है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

