राजकोट में आयोजित हुई ऑल इंडिया टेनिस एसोसियेशन चैंपियनशिप सीरीज
पूरे टूर्नामेंट में दृढ़संकल्प और उत्कृष्टा का शानदार प्रदर्शन
अहमदाबाद। राजकोट में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस एसोसियेशन चैंपियनशिप सीरीज-7 के अण्डर-16, गर्ल्स वर्ग के फाइनल मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोपल की कक्षा 9 की छात्रा माहिका वार्ष्णेय ने अपनी स्फूर्ति और तेज शॉटों से प्रतिद्वन्द्वी खिलाड़ी को खेल के अंतिम समय तक छकाए रखा, और उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के दौरान महिका ने अपने दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन करते हुए राउण्ड ऑफ 16 में वजूहा को 6-3, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में भी माहिका ने अपनी लय बरकरार रखते हुए हिमक्षी के खिलाफ 6-1, 6-0 की शानदार जीत हासिल की। सेमी फाइनल में कड़े मुकाबले में महिका ने सान्वी को 6-4, 6-4 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में माहिका और फलक के बीच खेला गया मैच काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहा। हालांकि फाइनल में फलक से वह 5-7, 4-6 से हार कर उपविजेता बनीं। टूर्नामेंट में गुजरात सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक प. बंगाल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उपविजेता बनने के बाद माहिका ने अपनी सफलता का श्रेय डीपीएस बोपल के प्रबंधन, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, कोच अजय प्रताप और सभी शिक्षकों से मिले सहयोग, समर्थन और उनसे मिली प्रेरणा को दिया। माहिका अहमदाबाद की अल्टेवॉल स्पोर्टस अकादमी में कोच अजय प्रताप के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेती हैं। अजय प्रताप सर ने माहिका को एक होनहार और उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

