पीएम मोदी के कर-कमलों से 25 नवंबर को धर्मध्वजा होगी स्थापित; रामभक्तों की सदियों पुरानी प्रतीक्षा पूरी होगी।
अहमदाबाद
अहमदाबाद के प्रमुख शिक्षाविद् और हिन्दी हाई स्कूल एवम् हिन्दी प्राथमिक शाला, शाहपुर के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता, ने अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के पुनरोद्धारित भव्य मंदिर पर होने वाले धर्मध्वजा रोहण को समस्त भारतीयों के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय बताया है। उन्होंने एक विस्तृत बयान जारी करते हुए कहा कि यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के स्वर्णिम युग के पुनरारंभ का प्रतीक है।
गुप्ता, जो हिंदी हाई स्कूल और नारायणी हाइट्स होटल एंड रिसॉर्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी और चेयरमैन भी हैं, ने हृदय से विश्वास व्यक्त किया कि 25 नवंबर 2025 का यह ऐतिहासिक क्षण, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से धर्मध्वजा स्थापित होगी, तब करोड़ों रामभक्तों की सदियों पुरानी तपस्या, प्रतीक्षा और भावनाओं का सपना साकार होगा। उन्होंने अपने संबोधन में इस ध्वजा के महत्व को बताते हुए कहा: “यह धर्मध्वजा केवल ध्वज नहीं, बल्कि हमारी आस्था, संस्कृति, परंपरा और सनातन गौरव का जीवंत प्रतीक है। यह हम सभी को रामराज्य के उन आदर्शों—धर्म, मर्यादा, सत्य, सेवा और सद्भाव—को अपनाने का प्रेरणा संदेश देती है।”
शुभ संयोग: केंद्र और राज्य सरकारों की भूमिका
गोपीराम गुप्ता ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राम मंदिर पुनर्निर्माण और धर्मध्वजा रोहण का यह महत्कार्य उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के कार्यकाल में संपन्न हो रहा है। उन्होंने इसे एक ऐसा ऐतिहासिक और शुभ संयोग करार दिया जिसे आने वाले युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा।
वैश्विक आनंद और सद्भावना का अवसर
उन्होंने इस आयोजन को केवल उत्तर प्रदेश या भारत का नहीं, बल्कि पूरे विश्व में बसे प्रत्येक भारतीय और रामभक्त के लिए आनंद और आत्मगौरव का अवसर बताया। उनके अनुसार, यह आयोजन हमारे समाज में सद्भावना, करुणा, भाईचारा और धार्मिक व सांस्कृतिक चेतना के उत्थान का संदेश देता है।
गोपीराम गुप्ता ने अपनी हार्दिक प्रार्थना के साथ बयान समाप्त किया “धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, सभी प्राणियों में सद्भावना हो एवं समस्त विश्व का कल्याण हो।” उन्होंने समस्त अवधवासियों, उत्तर प्रदेश की जनता, सम्पूर्ण भारत वर्ष के नागरिकों तथा विदेशों में बसे सभी भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और अंत में पूर्ण भाव और श्रद्धा के साथ नारा दिया: “जय श्रीराम, सनातन धर्म की जय, भारत माता की जय।”

