दिल्ली ब्लास्ट करने वालों की खुली निंदा हो, इसमें हिंदू और मुसलमान दोनों मारे गए
हैदराबाद। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों की खुलकर निंदा करनी चाहिए। देश के दुश्मन हमारे दुश्मन हैं। इस धमाके में हिंदू और मुसलमान दोनों मारे गए। अगर हम चुप रहे तो इन क्रूर लोगों को खुली छूट मिल जाएगी।ओवैसी रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा में बोल रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा- जो लोग सोचते हैं कि मुसलमानों को इस देश में दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया जाएगा, ऐसा कभी नहीं होगा। जब तक दुनिया रहेगी, भारतीय मुसलमान इस देश में इज्जत के साथ रहेंगे।AIMIM चीफ ने कहा कि हम किसी भी ऐसे व्यक्ति की निंदा करते हैं जो शैक्षणिक संस्थान में बैठकर बम बनाने की साजिश रचता है। जो एक मदरसे और स्कूल का कमरा नहीं बना सकते वे अमोनियम नाइट्रेट लेकर बैठे हैं। ओवैसी ने अपने भाषण में पिछले महीने हुई एक घटना का भी जिक्र किया, जब एक वकील ने तत्कालीन CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा- अयोध्या पर फैसला हमारे खिलाफ था, लेकिन क्या कोई मुसलमान कोर्ट में जाकर जज पर जूता फेंकता है? बहुसंख्यक समुदाय से होने के कारण उस वकील पर कोई सवाल नहीं उठाता।

