नई दिल्ली
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) तथा बाजार बुनियादी ढांचा संस्थानों (जैसे NSE, BSE, MCX) द्वारा भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 में “भारत का शेयर बाजार” पवेलियन का 14 दिवसीय सफल आयोजन संपन्न हुआ।
“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की थीम पर आधारित इस पवेलियन ने यह दर्शाया कि कैसे एक पारदर्शी और तकनीक-सक्षम प्रतिभूति बाजार “विकसित भारत” के निर्माण के लिए केंद्रीय है।
इस पहल को जन संचार और आउटरीच की श्रेणी में आईटीपीओ (ITPO) पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसे सेबी के पूर्णकालिक सदस्य श्री कमलेश चंद्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में टीम ने ग्रहण किया।
पविलियन ने हजारों आगंतुकों को लाइव डेमो, निवेशक सेवा काउंटर, विशेषज्ञ वार्ता और सुरक्षित निवेश पर व्यावहारिक मॉड्यूल के माध्यम से वित्तीय साक्षरता प्रदान की। यह पुरस्कार निवेशक संरक्षण और वित्तीय सशक्तिकरण के प्रति सेबी की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

