- कृषि मंत्री की सभी किसानों से तुरंत आवेदन करने की अपील
अहमदाबाद । गुजरात में हाल के असामयिक भारी बारिश से खेतों में खड़े फसल को हुए भारी नुकसान के बाद राज्य सरकार ने किसानों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़े होते हुए रिकॉर्ड समय में रु.10,000 करोड़ का ऐतिहासिक कृषि राहत पैकेज घोषित किया था।इस पैकेज का अधिक से अधिक प्रभावित किसानों को तुरंत लाभ मिले, इसके लिए 14 नवंबर 2025 से https://krp.gujarat.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। मूल रूप से यह पोर्टल 30 नवंबर तक ही खुला रहना था।लेकिन कोई भी पात्र किसान इस सहायता से वंचित न रह जाए, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल के मार्गदर्शन और उप-मुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी के साथ विचार-विमर्श के बाद कृषि मंत्री श्री जीतूभाई वाघाणी के निर्देश पर बड़ा निर्णय लिया गया है।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 7 दिन बढ़ाकर 5 दिसंबर 2025 तक कर दी गई है।कृषि मंत्री श्री जीतूभाई वाघाणी ने सभी प्रभावित किसानों से विशेष अपील की है कि जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ये अतिरिक्त 7 दिन का पूरा उपयोग करें और बिना देर किए https://krp.gujarat.gov.in पर तुरंत अपना आवेदन दर्ज करें, ताकि कोई भी जरूरतमंद किसान इस ऐतिहासिक राहत पैकेज के लाभ से छूट न जाए।

