अहमदाबाद । मिजोरम ड्रग्स तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुजरात में बड़ी कार्रवाई की। अहमदाबाद में छापे के दौरान रु. 35 लाख नकद बरामद हुए, जिन्हें PMLA के तहत जब्त कर लिया गया। मिजोरम में रु. 1.41 करोड़ की ड्रग्स जब्ती के बाद शुरू हुई जाँच में पता चला कि हेरोइन बनाने का कच्चा माल अहमदाबाद सहित गुजरात के कई इलाकों से सप्लाई होता था। ED ने मिजोरम, असम व गुजरात में एक साथ तलाशी ली। ड्रग्स मुनाफे के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को तोड़ने के लिए जाँच तेज है।
जल्द और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।

