अहमदाबाद। नवरंगपुरा के 63 वर्षीय दिलीप शाह को साइबर ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच के आईपीएस और आरबीआई अधिकारी बनकर डराया और 7.14 लाख रुपये लूट लिए। 29 अक्टूबर 2025 से शुरू हुए इस फ्रॉड में ठगों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो भेजने, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, मनी लॉन्ड्रिंग और 126 करोड़ के घोटाले के झूठे आरोप लगाए।पुलिस यूनिफॉर्म में वीडियो कॉल कर धमकाया कि आधार से कई राज्यों में खाते खुलवाए गए। डरकर दिलीप शाह ने एफडी तुड़वाई और RTGS-यूपीआई से 7.14 लाख ट्रांसफर कर दिए। 10 लाख और मांगे गए। बेटे के विवाह के बाद परिवार को पता चला। साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज।

