अहमदाबाद। एपलवुड विला शेला में निवासरत वरिष्ठजनों ने तहसील विजापुर के गुछली स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान वरिष्ठजनों ने अपने परिवार के साथ 1550 बिल्वपत्र, 27 नक्षत्रों के अनुसार बिल्व पत्र और श्रीयंत्र के साथ रामेश्वर महादेव पर ओमकारेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक में 250 किलो के घंटारव का रणकार कर धार्मिक आनंद का रसपान किया।

