विशाखापत्तनम
आंध्र प्रदेश के चिलकुपेटा में इंजीनियरिंग के पांच छात्रों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार को बायपास रोड पर हुआ, जब गुंटूर से श्रीसत्य साई जिले के पेनुकोंडा जा रहे छात्रों की कार अचानक ट्रक से भिड़ गई बताया गया है कि यह हादसा कार के आगे चल रहे ट्रक के अचानक गति कम करने लेने की वजह से हुआ। इसके चलते तेज रफ्तार कार अचानक ही ट्रक से भिड़ गई और चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। एक छात्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।

