क्वींसलैंड
आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के सुप्रीम कोर्ट की ज्यूरी ने सोमवार को 41 साल के भारतीय मूल के राजविंदर सिंह को हत्या का दोषी पाया है।कोर्ट के मुताबिक, राजविंदर सिंह ने 24 साल की टोया कॉर्डिंग्ले की बेरहमी से हत्या कर दी थी। 2018 में वांगेटी बीच पर टोया अपने कुत्ते के साथ टहलने गई थीं।वहां उनकी हत्या कर दी गई और लाश को रेत के टीले में आधा दफन कर दिया गया था। टोया पर 26 बार चाकू से वार किए गए थे।ट्रायल के दौरान कोई स्पष्ट मोटिव स्थापित नहीं हुआ। कोर्ट ने कहा कि सिंह और टोया के बीच कोई संबंध या संपर्क का सबूत नहीं मिला, इसलिए यह एक अचानक या किसी विवाद के बाद हुआ हमला लगता है।हत्या के अगले ही दिन राजविंदर सिंह अपनी पत्नी, तीन बच्चों और माता-पिता को छोड़कर भारत भाग गया था। वह चार साल तक फरार रहा।पुलिस को घटनास्थल पर मिली एक लकड़ी पर राजविंदर का डीएनए मिला।साथ ही टोया का मोबाइल फोन और राजविंदर की गाड़ी की लोकेशन भी एक ही समय पर एक ही जगह दिखी।पंजाब के रहने वाले राजविंदर सिंह उस समय इनिसफेल शहर में रहते थे और नर्स का काम करते थे।मामले में मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी।

