नई दिल्ली
भारत से चीन जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, चीनी दूतावास ने लंबे वक्त बाद भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन वीजा प्रोसेसिंग अप्रूवल को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब जल्द ही फिर से ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन सिस्टम की शुरुआत की जाएगी. भारत में चीनी राजदूत ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि भारत में चीनी दूतावास की ओर से 22 दिसंबर से ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन सिस्टम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. जो भी यात्री चीन जाना चाहते हैं वे चीनी वीजा से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस वेबसाइट के जरिए वीजा से जुड़ी अन्य जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि साल 2020 में हुई बॉर्डर झड़पों के बाद पांच साल से इस व्यवस्था पर बैन था और अब इसके खत्म होने के संकेत है. इससे पहले नवंबर में, विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि चीनी नागरिकों के लिए पर्यटन और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए वीजा व्यवस्था शुरू कर दी गई है, जो साल 2020 से बंद थी.

