गांधीनगर। गांधीनगर फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं अन्य गणमान्य सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर आयोजित एक विशेष भव्य समारोह में हिंदी हाई स्कूल शाहपुर माध्यमिक के कक्षा 10-Aके विद्यार्थी युवराज भंवरलाल दर्जी को विशेष आयोजित वक्तृत्व स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु ब्यूरो के नियामक पीयूष पटेल IPS द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया । इस भव्य समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव एम के दास, के एल एन राव, FSL के डायरेक्टर जे एन व्यास, इत्यादि गणमान्य महानुभावों ने शिरकत की । इस स्पर्धा में विद्यालय के विद्यार्थी युवराज भंवरलाल दर्जी ने भाग लेते हुए अपने उत्कृष्ट वकतृत्व से निर्णायकों को प्रभावित किया। उनकी प्रस्तुति ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया और सभी को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूक करते हुए अपना,अपने परिवार का और विद्यालय का नाम रौशन किया । विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता एवं कार्यकारी आचार्य भरत पटेल ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए कहा, “हम युवराज भंवरलाल दर्जी की इस उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी प्रस्तुति ने विद्यालय का नाम रोशन किया है और हमें उम्मीद है कि वे एवं विद्यालय के अन्य विद्यार्थी भी आगे इसी तरह की उपलब्धियाँ हासिल करते रहेंगे।” भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो, गुजरात के अधिकारियों ने भी विद्यार्थी को बधाई देते हुए कहा, “हम युवराज भंवरलाल दर्जी की प्रस्तुति से बहुत प्रभावित हुए।

