गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को अहमदाबाद स्थित मजार-ए-कुत्बी में दाऊदी बोहरा समाज के सर्वोच्च धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट दाऊदी बोहरा समाज के सर्वोच्च धर्मगुरु के अहमदाबाद के वार्षिक दौरे के दौरान हुई। इस मुलाकात के दौरान सैयदना साहब ने जनकल्याण, सामाजिक समरसता और जिम्मेदार नागरिकता के महत्व पर चर्चा कीउन्होंने अहमदाबाद के निरंतर हो रहे विकास और शहर की स्थिरता, व्यवस्था एवं नागरिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 32वें दाई सैयदना कुतबखान कुतुबुद्दीन साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी दरगाह पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहर में इस समाज के इतिहास और विरासत की सराहना की।

