- हीरक जयंती पर 60 हजार राजयोगी विश्व शांति के लिए सामूहिक ध्यान करेंगे
अहमदाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गुजरात जोन की 60 वर्षीय ईश्वरीय सेवा यात्रा के हीरक जयंती महोत्सव पर 21 दिसंबर 2025 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सायं 4 बजे गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान में भव्य ‘शांति अनुभूति दिव्य समारोह’ आयोजित होगा।माउंट आबू मुख्यालय की सह मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती दीदी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि गुजरात यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता एवं विशेष अतिथि पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक रहेंगे। महोत्सव के दौरान 60 हजार से अधिक श्वेत वस्त्रधारी राजयोगी भाई-बहन एक थीम पर सामूहिक ध्यान करेंगे। सात मूल्यों पर आधारित सप्तरंगी गीत-संगीत, कला-संस्कृति की प्रस्तुति। 60 तपस्विनी बहनें कमल आसन पर ध्यान करेंगी। गुजरात जोन डायरेक्टर राजयोगिनी भारती दीदी ने कहा, आज हर व्यक्ति शांति चाहता है। यह समारोह मूल्य आधारित जीवन का माध्यम बनेगा। भावनगर आदि से हजारों उपस्थित रहेंगे। लाइव प्रसारण से घर बैठे जुड़कर शांति अनुभव करें एवं विश्व शांति में सहभागी बनें।

