अहमदाबाद । हमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) ने जन स्वास्थ्य को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। AMC और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के बीच CSR के तहत दो अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए। ये MoU स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और नागरिकों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किए गए।हस्ताक्षर IOCL के गुजरात स्टेट ऑफिस के DGM (HR) श्री ए.के. रैना, चीफ मैनेजर (HR-CSR) श्रीमती मिलिशा वी. और AMC MET के डायरेक्टर श्री मनीष त्रिवेदी की उपस्थिति में हुए।पहले प्रोजेक्ट में नगरी आंख अस्पताल में “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर विजन थेरेपी एंड लो विजन थेरेपी” स्थापित होगा। यहां बाइनोक्युलर विजन डिसऑर्डर वाले बच्चों के लिए उन्नत थेरेपी और आंशिक दृष्टि वाले बच्चों, वयस्कों व बुजुर्गों के लिए पूर्ण लो विजन रिहैबिलिटेशन सेवाएं मिलेंगी। यह गुजरात में सरकारी स्तर पर पहला ऐसा अनोखा केंद्र होगा, जो सस्ती व सुलभ दृष्टि पुनर्वास सेवाएं देगा। साथ ही, ऑप्टोमेट्री छात्रों व शोधकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग व स्किल डेवलपमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।दूसरे प्रोजेक्ट में एल.जी. अस्पताल को “प्ल्यूरोस्कोप” जैसे उन्नत उपकरण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इससे फेफड़ों की बीमारियों का कम आक्रामक तरीके से सटीक निदान व उपचार संभव होगा, जिससे मरीजों को तेज रिकवरी मिलेगी।ये CSR गतिविधियां AMC की समावेशी स्वास्थ्य सेवाओं और सार्वजनिक-निजी साझेदारी की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। IOCL के सहयोग के लिए AMC ने आभार जताया।

