अहमदाबाद। संस्थापक मनीष केडिया एवं मती पूनम केडिया ने बताया कि AiBN की दिसंबर माह की मेगा मीट का सफल आयोजन 18 दिसंबर 2025 को किया गया, जिसमें 100 से अधिक सदस्यों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आनंद गुप्ता एवं मती विजयलता गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर, नारायणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मेगा मीट के दौरान अहमदाबाद की दोनों चैप्टर्स—द इन्फिनिटी एवं द सुपरलेटिव्स—की पूर्व लीड टीम्स का धन्यवाद एवं सम्मान किया गया। साथ ही वर्ष 2026 के लिए नई लीड टीम्स की विधिवत स्थापना की गई, जिससे संगठन के नए नेतृत्व और विकास की दिशा को सुदृढ़ किया गया। कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण Brand Spotlight गतिविधि रही, जिसे सदस्यों के लिए विशेष रूप से क्यूरेट किया गया था। इस अंतर्गत सभी सदस्यों के व्यवसाय परिचय के प्रोफेशनल रील्स तैयार किए गए, जिन्हें सदस्य अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपयोग कर अपने ब्रांड को प्रभावी रूप से प्रदर्शित कर सकेंगे। इस Brand Spotlight गतिविधि के लिए गिफ्टिंग पार्टनर पंकज मित्तल रहे तथा रील क्यूरेशन स्पॉन्सर उमंग अग्रवाल रहे। इस अवसर पर शैलेशकुमार अग्रवाल को ‘स्टार परफॉर्मर’ के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया। मेगा मीट के टाइटल स्पॉन्सर वैभव गुप्ता एवं को-स्पॉन्सर प्रीत जैन रहे। कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद अग्रवाल समाज की एक प्रतिष्ठित विभूति, रामावतार चौधरी द्वारा AiBN की परिकल्पना एवं स्थापना हेतु संस्थापकों मनीष केडिया एवं मती पूनम केडिया का सम्मान किया गया। उन्होंने AiBN की इस दूरदर्शी सोच की सराहना की, जिसके माध्यम से अग्रवाल समाज के व्यवसायियों को एक मंच पर लाकर व्यवसाय एवं नेटवर्किंग को सशक्त बनाया जा रहा है—जो आज के समय में किसी भी व्यवसाय की वृद्धि एवं विस्तार के लिए अत्यंत आवश्यक है।

