- कंपनी की ओर से अवार्ड ग्रहण करने CEO वसुमित्र पांडेय, R&D हेड कपिल त्यागी और इंटरनेशनल बिजनेस हेड सुनील उपस्थित रहेंगे, कंपनी की प्रमुख यूनिट गुजरात के भुज में कार्यरत
अहमदाबाद । भारत की अग्रणी लाइटिंग कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड को LED उत्पादन और विक्री में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘प्राइड ऑफ भारत’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 20 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगा, जहां पूर्व सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री जया प्रदा द्वारा कंपनी को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 1973 में स्थापित सूर्या रोशनी के संस्थापक जयप्रकाश अग्रवाल पद्मश्री से सम्मानित हैं। कंपनी का एक प्रमुख यूनिट गुजरात के भुज में भी स्थित है। LED क्षेत्र में नवाचार और उत्पादन के लिए यह अवार्ड कंपनी की उपलब्धियों को रेखांकित करता है।कंपनी की ओर से अवार्ड ग्रहण करने CEO वसुमित्र पांडेय, R&D हेड कपिल त्यागी और इंटरनेशनल बिजनेस हेड सुनील उपस्थित रहेंगे। सूर्या रोशनी देशभर में लाइटिंग सॉल्यूशंस की अग्रणी सप्लायर है और गुजरात में इसका मजबूत योगदान सराहनीय है। यह सम्मान राज्य की औद्योगिक प्रगति को भी दर्शाता है।

