- कंपनी के सीईओ वसुमित्र पांडेय, कपिल त्यागी और सुनील ने पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा के हाथों ग्रहण किया पुरस्कार
- कंपनी के चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल ने कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को दी बधाई
अहमदाबाद । बिजली के उपकरण के निर्माण में कार्यरत देश की विख्यात सूर्या रोशनी लिमिटेड को आज अहमदाबाद में एलईडी के निर्माण एवं उसकी देश भर में एक भरोसेमंद पहचान के लिए इनसाइट्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में ‘प्राइड ऑफ भारत’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। राज्यसभा की पूर्व सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा के हाथों यह पुरस्कार कंपनी के सीईओ वसुमित्र पांडेय, आरएडंडी हेड कपिल त्यागी, एवं इंटरनेशनल बिजनेस हेड सुनील ने ग्रहण किया। पुरस्कार मिलने पर सूर्या रोशनी लिमिटेड के संस्थापक एवं चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि पर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारी को बधाई दी। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की स्थापना से ही उनका उद्देश्य था कि लोगों को सस्ते एवं टिकाऊ, सुरक्षित बिजली के उपकरण उपलब्ध कराए जाएं और मुझे संतोष है कि सूर्या रोशनी इस उद्देश्य को सफल कर रही है। गौर हो कि सूर्या रोशनी की स्थापना 1977 में हुई थी। देश के कई राज्यों में कंपनी ने दी यूनिट बिजली के उपकरणों का उत्पादन करती हैं। गुजरात के भुज में भी कंपनी एलईडी सहित कई उत्पाद का निर्माण करती है।

