अहमदाबाद । अहमदाबाद की सड़कों पर जानलेवा गड्ढे अब निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं। शहर के नरोड़ा रोड पर स्थित अरविंद मिल के गेट के सामने हुए एक हादसे में पंजाब से दर्शन करने आई 28 वर्षीय युवती सोनाली राजेंद्र आसेरी की आयशर ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। भद्रकाली माता के दर्शन करने आई थी सोनाली प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनाली विशेष रूप से अहमदाबाद के प्रसिद्ध भद्रकाली माता मंदिर में दर्शन के लिए आई थी। नरोड़ा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने सड़क पर मौजूद एक बड़े गड्ढे के कारण स्टीयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सोनाली से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोनाली की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

