अहमदाबाद । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुजरात में मतदाता सूची की विशेष सघन संशोधन (SIR – स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान चल रहा है। यह अभियान 27 अक्टूबर 2025 से राज्यभर में शुरू हुआ था। गणना चरण की प्रभावी कार्यवाही के बाद 19 दिसंबर 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की गई।अब 18 जनवरी 2026 तक मतदाता अपने नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन संबंधी दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अंतिम सूची में नाम शामिल करने के लिए 21 दिसंबर तक कुल 66,232 नागरिकों से फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं, जबकि नाम हटाने के लिए 9,966 फॉर्म-7 मिले हैं।चुनाव अधिकारी आपत्तियों की सत्यता जांचकर निपटारा करेंगे।
यह प्रक्रिया 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि पर आधारित है, जो मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाने का उद्देश्य रखती है।

