- चित्रों में सुरक्षा के प्रति समझ, जिम्मेदारी और रचनात्मकता झलकी
भारत में हर साल जनवरी में मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय मार्ग सुरक्षा सप्ताह’ का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों की जागरूकता, दुर्घटनाओं में कमी, हेल्मेट-सिटबेल्ट पहनना, ओवरस्पीडिंग से बचाव और नशे में ड्राइविंग रोकना है। गुजरात में मार्ग सुरक्षा मास-2026 के तहत गांधीनगर जिले की शालाओं के छात्रों ने चित्रों के माध्यम से यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया।अश्विन पटेल कॉमर्स कॉलेज, कड़ी कैंपस, सेक्टर-23 में चित्र स्पर्धा का आयोजन हुआ। शहर और जिले के कक्षा 6 से 12 के छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। राज्य सरकार की पहल पर आयोजित इस स्पर्धा में छात्रों ने हेल्मेट-सिटबेल्ट के महत्व, ओवरस्पीडिंग के खतरे, ट्रैफिक नियम पालन, ‘राह-वीर’ योजना और जिम्मेदार सड़क व्यवहार पर कलात्मक चित्र बनाए। चित्रों में सुरक्षा के प्रति समझ, जिम्मेदारी और रचनात्मकता झलकी।सभी छात्रों ने मार्ग सुरक्षा की शपथ ली। विजेता छात्रों को नकद पुरस्कार और राज्य स्तर पर प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मेयर मीरा बेन पटेल, उच्च शिक्षा कमिश्नर दिलीप राणा, गुजरात रोड सेफ्टी अथॉरिटी के सतीश पटेल, डीपीईओ पीयूष पटेल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। यह आयोजन छात्रों में बचपन से सुरक्षा आदतें विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

