गांधीनगर । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में हर महीने आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कार्यक्रम अंतर्गत दिसंबर-2025 का राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम 24 दिसंबर बुधवार को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से वर्ष 2003 से शुरू हुए ‘स्वागत’ ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कर्यक्रम के अंतर्गत हर महीने के चौथे गुरुवार को राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। दिसंबर महीने के चौथे गुरुवार 25 दिसंबर को क्रिसमस के सार्वजनिक अवकाश के चलते दिसंबर-2025 का राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम 24 दिसंबर बुधवार को आयोजित करने का निर्णय किया है। नागरिक इस राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम के लिए अपनी प्रस्तुतियाँ 24 दिसंबर बुधवार सुबह 8 से 11 बजे के दौरान गांधीनगर में स्वर्णिम संकुल-2 स्थित मुख्यमंत्री की जन संपर्क इकाई में प्रत्यक्ष आकर दे सकेंगे।

